Tuesday, 7 August 2012

                                                 
                                  रक्षा बंधन एक रक्षा भी करवाता है 

भाई बहन का प्यार, ये रक्षा बंधन ही समझाता है
रक्षा बंधन नाम अनोखा , रक्षा भी करवाता है
रेसम का धागा कहलाता ,पर शक्ति इसमें अनेक है
बहना प्यार से बांधे जब बंधन ये अटूट बन जाता है
एक- एक गाठ में अजर अमर की ,दुआ ये बहना करती है
हे परमेश्वर हे मेरे श्यामी, भैया मेरा अमर रहे
खुसिया से खुसहाल रहे ,मस्ती से भरपूर रहे
रेशम का धागा क्या है , ये तब ही समझ में आता है
किसी भाई की सुनी कलाई में , जब ये बंध जाता है
प्यारा सा ये प्यारा बंधन ,तब ही समझ में आता है .
           
     { सीता पालीवाल  }

Sunday, 8 July 2012

मेरी फूल सी गुडिया 

पापा की तो जान तुम्ही हो ,मम्मी की पहचान तुम्ही हो  
भारत की तो सान तुम्ही हो ,मेरी भी तो जान तुम्ही हो


न चहुँ में धन और वैभव, बस चहुँ में तुझको
तुही लक्ष्मी तू ही शारदा ,मिल जाएगी मुझको


बन कर रहना तू गुडिया सी ,थोडा सा इठलाना
ठुमक  ठुमक  कर चलना ,घरमे पैंजनिया खनकाना


उंगली पकड कर पापा की तुम ,कंधे  पे चढ़ जाना
आचल में छुप जाना माँ के ,उसका दिल बहलाना


जनम जनम से रही ये इच्छा ,बेटी तुझको पाने की
पूरी हुयी ये आश अधूरी ,गुडिया तुमको पाने की


पापा की तो जान तुम्ही हो, मम्मी की पहचान तुम्ही हो
भारत की तो सान तुम्ही हो, मेरी भी तो जान तुम्ही हो !!.


{ सीता पालीवाल }



Saturday, 7 July 2012


भारत की गुडिया !!

ओ भारत के रहने वालो ,एक नझर हम पर भी डालो 
हम भारत की सान है , हमसे देस महान  है 
हम को तुम अबला ना  समझो , हम झासी सी रानी है

पड़ लिख कर कुछ बनाना चाहती , हम भी आगे बढना चाहती 
हम गुडिया सी भले ही दिखे ,पर अरमान हमारे अनेक है

ऑफिसर बन दफ्तर जाये , लोग हमे सलाम करे 
उचे पद पर बेठ सभी का, आदर और सम्मान  करे
डाक्टर बनकर सबको स्वस्थ , रखने का संकल्प करे 
इंजिनियर बनजाये जब, भारत का नव निर्माण करे

तकनीकी इतनी बढ जाये, आस मान  छू ले भारत 
लहर सी ये लहर  चले, तुफानो  सी गति मिले

सब देसों में मचे ये हल चल ,ये केसा तूफान उठा 
वो भी सोच के दंग रह जाये, भारत को क्या रतन  मिला

ऐसा हम कुछ करना चाहती, ऐसा हम कुछ बनना चाहती !! 
ओ भारत के रहने वालो, एक नजर हम पर भी डालो 
हम भारत की सान है, हम से देस महान है..... !!
           जय हिंद ..
   { सीता पालीवाल }


सुनहरे गाँव में गंणतंत्र दिवस का उत्सव   


आओ साथी यो देश वासियों ,मेरा निर्त्य दिखाती हु 
मोरनी सी चाल है मेरी . कोयल सी में गाती हु


मेरा निर्त्य देख कर टीचरजी को भी गर्व हुआ 
ताली बजा कर वाह वाह कह कर मेरा भी सम्मान किया

पुरूस्कार जब ले घर पहुंची , माँ ने मुझको गले लगाया
पुरूस्कार सबको दिखलाऊ ,देखो दादी देखो भईया

पर एक बात अब याद है आई, पापा ने मोहे डाट लगायी
दूर देस में रहते पापा फिरभी डाट लगते है

पापा तुम मुझको ना डाटो ,में तोरे अन्ग्नाकी चिड़िया
उड़ जाउंगी पंख लगाकर ,बस कुछ दिनका रेन बसेरा

मेरी बाते सुन कर पापा की भी आखें नम हुए
गले लगा कर मुझको बोले ,गुडिया मेरी जान तुही

आओ साथिया देस वासिय मेरानिरत्य दिखाती हु
मोरनी सी चाल है मेरी कोयल सी में गाती हु ...!!

सच में जब बालिकाओ का निर्त्य और उनकी भोली अदाओ से
सजना सवर्णा देख ते है तो उनके सम्मान करने में शब्द कम पड़ जाते है ..



             { सीता पालीवाल }

Monday, 30 April 2012


… असमंजस, हैरानी हूं! :)

माफ़ जो हो वो नादानी हूं,
बहता रहता वो पानी हूं!
समझ न पाया अब तक कोई,
वो असमंजस, हैरानी हूं! :)

रुकना मेरा छंद नही है,
तट से बंधना पसंद नही है!
बैठ के रोने से क्या होगा,
मुश्किल मेरी चंद नही है!

दिल छू लोगे पिघल जाउंगी,
ढ़ालो जैसे ढ़ल जाउंगी,
बोझ न समझो मुझको अपना,
खुद अपने से सम्हल जाउंगी!

Saturday, 28 April 2012

वो बचपन 


बचपन का जमाना होता था, खुशिया का खजाना होता था
चाहत चाँद को पाने की थी, दिल तितली का दीवाना होता था
खबर ना थी कुछ सुबह की, ना श्याम का ठीकना होता था
थक हार के स्खूल से आना, फिर खेलने भी जाना होता था
बारिश में कागज की कश्ती थी, हर मोसम सुहाना होता था
हर खेल में सामिल होते थे, हर रिश्ते में अपना पन होता था
पापा की वो गलती पर डाटना, मम्मी का मानाना होता था
गम की जुबा होती ना थी, ना खुसिया का पैमाना होता था
रोने की वजह ना होती थी, ना हसने का बहाना होता था
अब नही रहा वो बचप्न, वो बचपन तो बचपन ही होता था
 

Tuesday, 24 April 2012


मैं ढूँढता तुझे था, जब कुंज और वन में।
तू खोजता मुझे था, तब दीन के सदन में॥

तू 'आह' बन किसी की, मुझको पुकारता था।
मैं था तुझे बुलाता, संगीत में भजन में॥

मेरे लिए खड़ा था, दुखियों के द्वार पर तू
मैं बाट जोहता था, तेरी किसी चमन में॥

बनकर किसी के आँसू, मेरे लिए बहा तू।
आँखे लगी थी मेरी, तब मान और धन में॥

बाजे बजाबजा कर, मैं था तुझे रिझाता।
तब तू लगा हुआ था, पतितों के संगठन में॥

मैं था विरक्त तुझसे, जग की अनित्यता पर।
उत्थान भर रहा था, तब तू किसी पतन में॥

बेबस गिरे हुओं के, तू बीच में खड़ा था।
मैं स्वर्ग देखता था, झुकता कहाँ चरन में॥

 हम तुम ......तुम हम 

पहुचे वहीँ चले थे जहासे 

तुमको पाया तो सबको भुलाया 

सबने हमे भुलाया तब तुम पास न थे 

मान और माया में खुद को डुबाया

फिर भी दिलको सुकून न आया 

तेरी चाहत में ये जिन्दगी गुजरे 

नसीब को अपने हमने आजमाया 


{सीता पालीवाल}
यह कदम्ब का पेड़ 

यह कदंब का पेड़ अगर मां होता जमना तीरे
मैं भी उस पर बैठ कन्‍हैया बनता धीरे धीरे
ले देती यदि मुझे तुम बांसुरी दो पैसे वाली
किसी तरह नीची हो जाती यह कदंब की डाली
तुम्‍हें नहीं कुछ कहता, पर मैं चुपके चुपके आता
उस नीची डाली से अम्‍मां ऊंचे पर चढ़ जाता
वहीं बैठ फिर बड़े मज़े से मैं बांसुरी बजाता
अम्‍मां-अम्‍मां कह बंसी के स्‍वरों में तुम्‍हें बुलाता




सुन मेरी बंसी मां, तुम कितना खुश हो जातीं
मुझे देखने काम छोड़कर, तुम बाहर तक आतीं
तुमको आती देख, बांसुरी रख मैं चुप हो जाता
एक बार मां कह, पत्‍तों में धीरे से छिप जाता
तुम हो चकित देखती, चारों ओर ना मुझको पातीं
व्‍या‍कुल सी हो तब, कदंब के नीचे तक आ जातीं
पत्‍तों का मरमर स्‍वर सुनकर,जब ऊपर आंख उठातीं
मुझे देख ऊपर डाली पर, कितनी घबरा जातीं




ग़ुस्‍सा होकर मुझे डांटतीं, कहतीं नीचे आ जा
पर जब मैं ना उतरता, हंसकर कहतीं मुन्‍ना राजा
नीचे उतरो मेरे भैया, तुम्‍हें मिठाई दूंगी
नये खिलौने-माखन-मिश्री-दूध-मलाई दूंगी
मैं हंसकर सबसे ऊपर की डाली पर चढ़ जाता
वहीं कहीं पत्‍तों में छिपकर, फिर बांसुरी बजाता
बुलाने पर भी जब मैं ना उतरकर आता
मां, तब मां का हृदय तुम्‍हारा बहुत विकल हो जाता




तुम आंचल फैलाकर अम्‍मां, वहीं पेड़ के नीचे
ईश्‍वर से विनती करतीं, बैठी आंखें मीचे
तुम्‍हें ध्‍यान में लगी देख मैं, धीरे धीरे आता
और तुम्‍हारे आंचल के नीचे छिप जाता
तुम घबराकर आंख खोलतीं, और मां खुश हो जातीं
इसी तरह खेला करते हम-तुम धीरे-धीरे
यह कदंब का पेड़ अगर मां होता जमना तीरे ।।


     {सुभद्राकुमारी चोहान}  

Monday, 23 April 2012

किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह
वो आशना भी मिला हमसे अजनबी की तरह


किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी
छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह


बढ़ा के प्यास मेरी उस ने हाथ छोड़ दिया
वो कर रहा था मुरव्वत भी दिल्लगी की तरह


सितम तो ये है कि वो भी ना बन सका अपना
कूबूल हमने किये जिसके गम खुशी कि तरह


कभी न सोचा था हमने "क़तील" उस के लिये
करेगा हमपे सितम वो भी हर किसी की तरह